🔳 कैलाश रिवर बैड मिनरल के सचल दस्ते ने की कार्रवाई
🔳 प्रशासन की विशेष टीम ने भी रात में चलाया छापेमारी अभियान
🔳 कोसी घाटी में अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश को हरकत में अफसर
🔳 ताबड़तोड़ अभियानों से खनन तस्करों में हड़कंप
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
कोसी घाटी में अवैध खनन पर शिकंजा कसने को प्रशासन व माइनिंग सचल दस्ते ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। जहां एक ओर प्रशासन की विशेष टीम रात को अवैध खनन के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है वहीं कैलाश बैड मिनरल के विशेष दल ने बगैर रायल्टी उपखनिज ढो रहे तीन वाहनों पर कार्रवाई कर पचास हजार रुपये जुर्माना लगाया। माइनिंग व प्रशासन के विशेष अभियान से खनन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
कोसी घाटी में सफेद सोने के काले कारोबार पर शिकंजा कसने को प्रशासन ने कमर कस ली है। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के निर्देश पर प्रभारी राजस्व निरीक्षक सुरेश सनवाल की अगुवाई में प्रशासन की टीम ने बेतालघाट, बर्धो, रतौडा, नैनीचैक, तिवाड़ी गांव समेत तमाम क्षेत्रों में रात के समय छापेमारी अभियान चलाया। रात के समय प्रशासनिक टीम के अभियान से खनन तस्करों में हड़कंप मच गया। अवैध खनन पर रोक लगाने को कैलाश रिवर बैड मिनरल की विशेष टीम ने भी बगैर रायल्टी उपखनिज लेकर दौड़ रहे डंपरों को निशाने पर ले लिया है। टीम प्रभारी राजेश के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने तल्ली सेठी, तल्ला गांव व बेतालघाट में तीन डंपरों को पकड़ा। तीनों वाहनों में बगैर रायल्टी के उपखनिज लदा मिला। माइनिंग टीम के सचल दल ने तीनों वाहनों पर लगभग पचास हजार रुपये जुर्माना लगाया। सचल दल के अनुसार अभियान लगातार जारी रहेगा। बगैर रायल्टी उपखनिज ठिकाने लगाने वालों के खिलाफ नकेल कसी जाएगी।