🔳मनरेगा योजना से तैयार होगा बकरी बाड़ा
🔳 जिलाधिकारी की पहल पर धरातल पर उतरी महत्वाकांक्षी योजना
🔳पशुपालन विभाग करेगा धनियाकोट गांव से योजना का श्रीगणेश
🔳पशुपालकों से अधिक से अधिक संख्या में योजना से जुड़ने का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोसी घाटी में महत्वाकांक्षी गोट वैली योजना की कवायद तेज हो गई है। पशुपालन विभाग से लगभग पचास लाभार्थियों का चयन होने के बाद जिला अधिकारी वंदना सिंह से अनुमोदन भी मिल चुका है। शुरुवाती चरण में बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट, सिमलखा, अमेल व बर्धो गांव से योजना का श्रीगणेश होगा। पशुचिकित्साधिकारी डा. नेहा चौधरी ने ग्रामीणों से योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
दरअसल बीते दिनों जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिला मुख्यालय नैनीताल में हुई बैठक में बेतालघाट ब्लॉक में पशुपालकों की आर्थिकी सुधारने को गोट वैली स्थापित करने के निर्देश दिए। हरकत में आए पशुपालन विभाग ने डीएम के निर्देश के बाद गोट वैली स्थापित करने को भागदौड़ शुरु की। पहले चरण में बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट, सिमलखा, अमेल तथा बर्धो गांव से पचास लाभार्थियों का चयन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई। जिलाधिकारी से अनुमोदन के बाद अब गोट वैली स्थापित करने की तैयारी शुरु कर दी गई है। योजना के अनुसार प्रत्येक लाभार्थियों को जिला योजना से दस बकरियां तथा दस बकरियों के लिए ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। खास बात यह है कि मनरेगा योजना से बकरी बाड़ा भी तैयार होगा। पशुचिकित्साधिकारी डा. नेहा चौधरी के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक के चार गांवों को योजना से जोड़ दिया गया है। ग्रामीणों को गोट वैली योजना से जोड़ लाभान्वित करने को हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पशुचिकित्साधिकारी ने ग्रामीणों से योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है।