◾गांव के रास्तों व सार्वजनिक स्थानों पर की गई पथ प्रकाश की व्यवस्था
◾गांव के बासिदों को अब नहीं करना पड़ेगा परेशानी का सामना
◾किसानों को मटर के बीज का भी हुआ वितरण
◾ग्राम प्रधान ने किया लाइटों की देखरेख का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के सिरोडी़ गांव के बाशिंदों को अब शाम के वक्त गांव में आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ग्राम प्रधान की मांग पर पंद्रह स्थानों पर स्ट्रीट लाइट स्थापित कर दी गई है। पथ प्रकाश की व्यवस्था होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने ग्रामीणों से स्ट्रीट लाइट की देखरेख करने का आह्वान किया है।
सिरोडी़ गांव के बाशिंदे लंबे समय से गांव में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग उठा रहे थे। ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने भी गांव में पथ प्रकाश की व्यवस्था को गंभीरता से कार्य करते हुए विभाग को प्रस्ताव भेजा। गांव में शाम को आवाजाही में हो रही परेशानी का हवाला दिया। ग्राम प्रधान की मेहनत रंग लाई आखिरकार 15वें वित्त के बजट से गांव में 15 स्ट्रीट लाइटें को स्वीकृति मिल गई। सोमवार को ग्राम प्रधान ने गांव के महत्वपूर्ण रास्तों तथा सार्वजनिक स्थानों पर लाइटें स्थापित करा दी। ग्रामीणों से लाइटों की देखरेख करने का आह्वान भी किया। बाद में गांवों के किसानों को उद्यान विभाग से मिले मटर के बीज का वितरण भी किया गया। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने कहा की लगातार उपज की बेहतर पैदावार बेहतर हो इसके लिए समय समय पर मॉनिटरिंग भी की जाएगी। इस दौरान लीला देवी, पुष्पा देवी, कमला भंडारी, तुलसी मेहरा, कमला देवी, भवानी देवी, पार्वती देवी, शांति बिष्ट, कविता देवी, तुलसी देवी, कमला देवी, केशर सिंह आदि मौजूद रहे।