◾सीएचसी गरमपानी में दोबारा संभाली जिम्मेदारी
◾ महिला मरीजों को नहीं भटकना होगा दूरदराज

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी में उपचार को पहुंचने वाली महिला मरीजों को अब राहत मिल सकेगी। लंबे अवकाश के बाद सीएचसी गरमपानी में तैनात दो महिला चिकित्सक वापस लौट आई है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार दोनों महिला चिकित्सकों ने जिम्मेदारी संभाल ली है।
सीएचसी गरमपानी पर बेतालघाट ब्लॉक के साथ ही समीपवर्ती ताड़ीखेत, रामगढ़ तथा हवालबाग ब्लॉक के गांवों के वासिंदे उपचार को पहुंचते हैं। गांवों से महिलाएं भी सीएचसी गरमपानी पर निर्भर है। लंबे समय से अस्पताल में तैनात दो महिला चिकित्सकों के अवकाश पर होने से महिला मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा था ऐसे में महिला मरीजों को बेहतर उपचार के लिए दूरदराज रुख करना मजबूरी बन चुका था। शनिवार को अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक डा. रश्मि त्रिपाठी व डा. वैभवी आर्या वापस लौट आई है। महिला चिकित्सकों के वापस तैनात होने से मरीजों को लाभ मिल सकेगा। सीएचसी गरमपानी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार दोनों महिला चिकित्सको ने ज्वानिंग दे दी है। महिला चिकित्सकों की तैनाती से निश्चित रुप से महिला मरीजों को लाभ मिल सकेगा।