= व्यापारियों ने जताई चिंता, दुघर्टना का भी खतरा
= हाईवे पर जगह जगल जगह हवा में झूल रहे क्रश बैरियर
= सुधार न होने पर आंदोलन का एलान
(((ब्यूरो चीफ विरेंद्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))
पर्यटक सीजन नजदीक होने के बावजूद अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुरक्षात्मक कार्य हवा में झूल रहे हैं। दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता ही जा रहा है बावजूद एनएच प्रशासन सुध नहीं ले रहा व्यापारियों ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
लगातार नुकसान झेल रहे पहाड़ के व्यापारियों को इस पर्यटन सीजन में भी फायदे की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। पहाड़ के तमाम पर्यटक स्थलो को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण अल्मोडा हल्द्वानी हाईवे पर जगह जगह खतरा मुंह उठाए खडा़ है। सुरक्षित यातायात के लिए लगाए गए क्रश बैरियर हवा में झूल रहे है जिससे जोखिम दोगुना बड़ गया है। निगलाट, कैची, पाडली, रातीघाट, दोपांखी, भोर्या बैड़ आदि तमाम क्षेत्रो में दुघर्टना का खतरा बना हुआ है। हाईवे की बदहाली से पर्यटक सीजन भी प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है। व्यापारी नेता कुबेर जीना, मदन मोहन सुयाल, विरेन्द्र बिष्ट, पूरन लाल साह, गजेन्द्र नेगी आदि ने समय रहते हाईवे को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। कहा है की हाईवे की बदहाली से पर्यटन व्यवसाय प्रभावित होने का खतरा है जिससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। पहले ही पिछले दो वर्षो से कोराना संकट से व्यापारी नुकसान झेल रहे है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाऐगा।