◾जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप दें डाली चेतावनी
◾क्रशर निर्माण की अनुमति न देने की उठाई मांग
◾खेतीबाड़ी चौपट होने के साथ ही स्वास्थ्य से खिलवाड़ का दिया हवाला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
शहीद बलवंत सिंह बर्धो भुजान मोटर मार्ग पर रतौडा़ क्षेत्र में स्टोन क्रशर निर्माण की सुगबुगाहट पर ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी वंदना को ज्ञापन सौंप क्रशर निर्माण की अनुमति न देने की गुहार लगाई है। बताया की क्रशर निर्माण होने से खेती-बाड़ी नष्ट होने के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ने की आंशका है।
बीते बुधवार को बेतालघाट दौरे पर पहुंची जिलाधिकारी वंदना से रतौडा़ क्षेत्र के बासिदों ने भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दलिप बोहरा की अगुवाई में वार्ता की। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप रतौडा़ क्षेत्र में क्रशर निर्माण पर आपत्ति जताई। बताया की जिस जगह पर बाहरी लोग क्रशर निर्माण की तैयारी कर रहे हैं वहां गांव की कृषि भूमि है। समीप ही मंदिर व कोसी नदी के साथ ही रतौडा़ पुल भी स्थित है। स्थानीय धन सिंह मेहरा ने कहा की स्टोन क्रशर निर्माण से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने के साथ ही गांव में रोजगार का एकमात्र जरिया खेतीबाड़ी भी चौपट हो जाएगी। ग्रामीणों ने एक स्वर में क्रशर की अनुमति न देने की मांग उठाई। साफ कहा की यदि क्रशर स्थापित किया गया तो क्षेत्र के किसानों को लेकर रतौडा़ पुल पर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने भी ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।