◼️ कई बार विभाग के चक्कर लगाने के बावजूद नहीं सुन रहे अधिकारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
पर्वतीय क्षेत्र के किसान अभीआपदा की मार से संभल भी नही सके है की अब विद्युत विभाग किसानों के जख्म में नमक छिड़क रहा है। बेतालघाट ब्लॉक के खैरनी गांव के किसान को 36 हजार रुपये का भारी-भरकम बिल भेज दिया गया है। किसान ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।भारी भरकम विद्युत बिल मिलने से बेतालघाट ब्लॉक के खैरनी गांव निवासी किसान दीवान सिंह परेशान हैं ।आरोप लगाया है कि बीते माह 25 हजार रुपये का बिल भेजा गया था कई बार गुहार लगाई गई पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब इस महीने 36 हजार रुपये का बिल भेज दिया गया है। आरोप है कि लगातार बिल को दुरुस्त करने की मांग करने के बावजूद विभागीय अधिकारी उत्पीड़न पर आमादा है। लगातार विद्युत विभाग के गरमपानी स्थित कार्यालय में चक्कर लगाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। किसान नेता बिशन जंतवाल ने मनमाना बिल भेजे जाने पर गहरी नाराजगी जताई है। चेतावनी दी है कि यदि किसानों का उत्पीड़न किया गया तो विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा। किसान नेता ने विद्युत बिल को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग की है।