◾ सिंचाई नहर के क्षतिग्रस्त होने से खेतीबाड़ी चौपट
◾ लगातार नुकसान से खेतीबाड़ी से होता जा रहा मोहभंग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सिंचाई व्यवस्था ठप होने से गांवों में खेती बाड़ी चौपट होती जा रही है। किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सूरीफार्म क्षेत्र के किसानों ने मझेडा़ सिंचाई नहर के दुरुस्त न होने तक सिंचाई पंप उपलब्ध कराने की मांग उठाई है ताकी सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके।
बीते दो वर्ष पूर्व आई आपदा ने भारी तबाही मचाई। खेत रोखड़ में तब्दील कर दिए तो सिंचाई नहरो को भी ध्वस्त कर डाला। सिंचाई व्यवस्था ठप हो जाने गांवों में उत्पादन ठप होता चला जा रहा है। लगातार नुकसान होने से अब किसानों का खेतीबाड़ी से मोहभंग होता जा रहा है। रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर स्थित सूरीफार्म क्षेत्र के किसानों ने मझेडा़ सिंचाई नहर के आपदा के दो वर्ष बाद भी दुरुस्त न होने पर नाराजगी जताई है। कास्तकार नंदन गिरी, भुवन राम, सोहन सिंह, टीका राम, गोविंद राम आदि ने सिंचाई नहर के दुरुस्त न होने तक सिंचाई पंप उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है। ताकी खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके। दो टूक कहा की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।