◼️बाल बाल बचे परिवार के सदस्य
◼️ क्षेत्रवासियों ने उठाई प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
पहाड़ों में बारिश अब आफत बनकर बरसने लगी है। बेतालघाट ब्लॉक के घूना गांव में कास्तकारी का मकान बारिश की जद में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही की घर के सदस्य बाल बाल बच गए। क्षेत्रवासियों ने प्रभावित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
घूना गांव में कास्तकार भुवन चंद्र के पुराने मकान की छत रविवार रात एकाएक हराभरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। छत के गिरने की आवाज सुन हड़कंप मच गया।दूसरे कमरे में सो रहे लोग भी बचने को इधर उधर भागे। गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। संयोगवश कोई जनहानि नहीं हुई और बडा़ हादसा टल गया। घर का बचा सामान बाहर निकाला गया। पूर्व ग्राम प्रधान एनके आर्या ने प्रभावित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग प्रशासन से की है।