🔳 खाता खतौनी में गलत नाम चढ़े होने से नहीं मिल रहा लाभ
🔳 ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव ने खोला मोर्चा
🔳 प्रशासन पर लगाया किसानों के हितों से खिलवाड़ का आरोप
🔳 जल्द व्यवस्था में सुधार किए जाने की उठाई मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
जमीनों अभिलेखों में अशुद्धियां होने से कोसी घाटी के किसान केंद्र व राज्य सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित हो जा रहे हैं। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने मामले में गहरी नाराजगी जता प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अभिलेखों में दर्ज नामों को दुरुस्त करने के लिए फाइल तहसील में जमा करने के बावजूद बेवजह लटकाने पर रोष जताया है।
कोसी घाटी के किसान खेतीबाड़ी चौपट होने से लंबे समय से नुकसान उठा रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं तक का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा। जमीनों की खाता खतौनी में अशुद्धि नाम को बिना किसानों की जानकारी दिए बगैर ही ऑनलाइन करने से किसान दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। नियम कानून का हवाला दे किसानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है लंबे समय से काश्तकार नाम को शुद्ध करने की फाइलें तहसील में जमा करने के बावजूद फाइलों को लटकाया जा रहा है। मामला उठने व बेतालघाट ब्लॉक के तमाम किसानों के सरकारी योजनाओं से वंचित होने पर ग्राम प्रधान संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन के प्रदेश सचिव व ग्राम प्रधान मल्ली पाली शेखर दानी के अनुसार जमीनी अभिलेख समय पर दुरुस्त नहीं किए जा रहे वहीं बगैर किसानों को सूचना दे अशुद्धियां वाले नाम ही ऑनलाइन कर दिए गए हैं जिस कारण सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसान पीछे छूट जा रहे हैं। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव ने प्रशासन पर किसानों का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। दो टूक चेतावनी दिए कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर पंचायत प्रतिनिधि व किसानों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। तहसीलदार बेतालघाट भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार लंबित फाइलें तेजी से निस्तारित की जा रही है। कुछ फाइलों में अभिलेख अधूरे हैं। पात्रों से अभिलेख मांग लिए गए हैं।