Breaking-News

= झूला पुल निर्माण की उठी मांग
= सब्जी उत्पादन में अव्वल है तमाम गांव

(((सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

कुंजगढ़ घाटी क्षेत्र में स्थित गांवो के किसानो ने झूला पुल निर्माण की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने कहा है कि नदी के उफान में आने पर खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। कई बार उपज खेतो में ही बर्बाद हो जाती हो।
भुजान बिल्लेख मोटर मार्ग पर ताडी़खेत ब्लॉक के तिपौला,टूनाकोट शेरा आदि तमाम गांवों के किसानों की कृषि भूमि कुजगढ़ नदी के आर-पार स्थित है। गांवो में शिमला मिर्च, फूलगोभी, बंद गोभी, आलू की बंपर पैदावार होती है। किसान हाड़ तोड़ मेहनत कर उपज की पैदावार करते हैं पर बरसात होने पर कुंजगढ़ के उफान में आने के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ जाती है। स्थानीय सुनील मेहरा के अनुसार नदी उफान में आने पर काश्तकार जान जोखिम में डाल नदी को पार कर खेतों तक पहुंचते हैं। कई बार वेग बढ़ने पर कई दिनों तक खेतों में नहीं पहुंचा जाता जिस कारण खेतों में ही उपज बर्बाद हो जाती है। उप प्रधान कमला देवी, आनंदी देवी, गंगा देवी, गुड्डी देवी, शीला देवी, रेनू मेहरा, सोनी देवी, भावना देवी, आदि महिला किसानों ने कुंजगढ़ नदी पर टूनाकोट गांव के समीप से झूला पुल निर्माण की मांग उठाई है ताकि उपज को लाने ले जाने व खेतों में पहुंचने पर दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।