Breaking-News

योजना बनने से वर्षा आधारित खेती से मिलेगी मुक्ति
हाड़तोड़ मेहनत के बाद ठीक समय पर बारिश ना होने से उपज हो जाती है बर्बाद
योजना निर्माण को उठी पुरजोर मांग

गरमपानी डेस्क : अल्मोड़ा व नैनीताल की जनपद की सीमा पर स्थित तमाम गांवों में कोसी नदी से पंपिंग सिंचाई योजना बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। किसानों का कहना है कि यदि कोसी नदी से सिंचाई पंपिंग योजना का निर्माण हो जाए तो काफी हद तक कई दिक्कतों से निजात मिल सकेगी।

दोनो जनपदो के बेतालघाट तथा ताडी़खेत ब्लॉक की सीमा पर स्थित कमान, चापड़,नौडा़, टूनाकोट, तिपोला आदि तमाम गांव वर्षा आधारित खेती पर निर्भर है। किसान हाड़ तोड़ मेहनत कर बुवाई करते हैं। पर ठीक समय पर बारिश ना होने से निराशा हाथ लगती है। गांवो के समीप से ही कोसी नदी बहती है फिर भी किसानों को इसका लाभ नही मिल रहा। कोसी नदी से सिंचाई पंपिंग योजना का निर्माण कराए जाने की मांग उठाई है। गांवो में हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि पर वर्षा आधारित खेती की जाती है। ठीक समय पर वर्षा ना होने से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। बैंकों से ऋण लेकर भी किसान खेतीबाड़ी करते हैं यदि कोसी नदी से सिंचाई योजना का निर्माण कर दिया जाए तो उत्पादन बेहतर होने के साथ ही किसानों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। सुनील मेहरा, गजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, मदन खनायत, वीरेंद्र सिंह, रोहित कुमार, जीवन सिंह आदि लोगों ने पंपिंग सिंचाई योजना का निर्माण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।