tikhinazar

= तल्ला वर्धो गांव में हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर हुई चर्चा
= सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का भी किया गया आह्वान

(((दलिप सिंह नेगी/हरीश कुमार/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला वर्धो गांव में स्थित कौशलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बेतालघाट कृषक उत्पादन संगठन सहकारी समिति की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया गया।
मंदिर परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता बेतालघाट कृषक उत्पादन संगठन सहकारी समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर पंत ने की। संगठन सचिव मदन सिंह जलाल ने समिति संचालक मंडल व निकाय सदस्यों का परिचय दिया। सचिव ने संगठन के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि संगठन का उद्देश्य किसान हित में कार्य करना तथा उत्पाद का वाजिब दाम दिलाना है। विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दें लाभ उठाने का आह्वान भी किया गया। बैठक में तल्ला वर्धो, थापली, कौरड़, नैनीचैक, खैरनी, धारी, दाडिमा, रतौडा़,सिमलखा, लोहाली आदि गांव के महेंद्र सिंह, शंकर सिंह, राजेंद्र सिंह, दलीप सिंह बोहरा, प्रताप सिंह, हीरा सिंह, लाल सिंह, खुशाल सिंह, माधो सिंह, नंदन सिंह, गोपाल सिंह, ललित मोहन आदि लोगों ने हिस्सा लिया।