INDRA-HIRDESH

चित्रशीला घाट में पंचतत्व में विलीन हुई आयरन लेडी
अपने प्रिय नेता को देखने के लिए उमडा़ अपार जनसमूह

गरमपानी डेस्क: रानीबाग स्थित चित्र शीला घाट में पहाड़ की इंदिरा को नम आंखों से विदाई दी गई। “जब तक सूरज चांद रहेगा इंदिरा तेरा नाम रहेगा” के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। प्रिय नेता के एकाएक चले जाने से हर कोई स्तब्ध दिखा।
नेता प्रतिपक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री के दिल्ली में निधन के बाद बीती रात इंदिरा के शव को हल्द्वानी स्थित उनके संकलन आवास पर लाया गया जहां सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अपनी प्रिय नेता के दर्शन किए। सुबह स्वराज आश्रम में भी शव दर्शनार्थ रखा गया उसके बाद पहाड़ की इंदिरा को नम आंखों के साथ रानीबाग स्थित चित्रशीला घाट में अंतिम विदाई दी गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत बड़े नेता हो या गरीब तबके का व्यक्ति हर कोई अपने नेता को विदाई देने के लिए रानीबाग स्थित चित्रशीला घाट पहुंचा। “जब तक सूरज चांद रहेगा इंदिरा तेरा नाम रहेगा” के नारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान रहा। डा. इंदिरा हृदयेश के निधन से समूचे प्रदेश में शोक की लहर है।