= घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक
= कोरोना वारियर्स का भी बढ़ाया उत्साह
(((सुनील मेहरा/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
ग्राम प्रधान छड़ा खैरना प्रेम नाथ गोस्वामी ने अपनी ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत वैक्सीन को बड़ा अभियान चलाया। बकायदा करीब नब्बे फीसद से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन भी करा दिया। यही नहीं टीकाकरण को पहुंचे लोगों को बकायदा जूस व पानी भी उपलब्ध कराएं।
कोरोना की दूसरी लहर सामने आने के बाद से ही ग्राम प्रधान प्रेम ने अपनी ग्राम पंचायत को संक्रमण से मुक्त करने को जुटे रहे। क्षेत्र को सैनिटाइज करवा बकायदा मास्क का वितरण किया और जब वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ तो उसमें भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। टीकाकरण को पहुंच रहे हैं लोगों को जूस व पानी उपलब्ध कराया। कोरोना वारियर्स की भी सेवा में जुटे रहे। ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। 18 से 45 तथा 45 आयु वर्ग से ऊपर के लोगों को टीकाकरण कराने को आह्वान करते रहे । यही कारण रहा कि ग्राम पंचायत में अभी तक नब्बे फीसद से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। क्षेत्रीय लोगों ने ग्राम प्रधान की जागरूकता अभियान की खूब सराहना की है। ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी ने लोगों को आगे भी सेवा में जुटे रहने का भरोसा दिलाया है । वही लोगों से टीकाकरण अभियान व कोरोना संक्रमण की रोकथाम को सतर्क रहने की अपील की है।