◼️सड़क सुविधा ना होने से गांव विकास से कोसों दूर
◼️ डेढ़ सौ से ज्यादा परिवार झेल रहे संकट
◼️जल्द रोड निर्माण न होने पर उग्र आंदोलन का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
आजादी के बाद भी रामगढ़ ब्लाक का सूंण गांव सड़क सुविधा से वंचित है। सड़क सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही है। आरोप है कि कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही। लगातार उपेक्षा की जा रही है। ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी दी की यदि समय रहते गांव तक सड़क निर्माण नही किया गया तो आंदोलन की शुरुवात कर दी जाऐगी।
सरकार तथा उसके नुमाइंदे गांवों में सड़कों का जाल बिछाए जाने के तमाम दावे करें पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। रामगढ़ ब्लॉक के सूंण गांव के करीब डेढ़ सौ से ज्यादा परिवार आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों का आरोप है कि रोड निर्माण के लिए कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुध नहीं ले रहा। गर्भवती महिलाओं व मरीजों को सड़क मार्ग तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव के किसानो के लिए फल व अन्य उपज भी सिर पर ढोना मजबूरी है ।आरोप लगाया कि वर्ष 2005 में कूल चोपड़ा मोटर मार्ग का निर्माण किया गया पर सूंण, कभडा़, तथा निगराड़ गांव को सड़क सुविधा से नहीं जोड़ा जा सका जिसका खामियाजा आज तक ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है आरोप लगाया कि तमाम गांवो तक सड़क पहुंचाई जा रही हैं पर सरकार तथा विभाग उनके गांव की लगातार उपेक्षा कर रहे हैं जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द गांव तक डेढ़ किमी रोड निर्माण नहीं किया गया तो फिर अनिश्चितकालीन आंदोलन की रणनीति तैयार होगी। क्षेत्रवासियों ने गांव की उपेक्षा पर नाराजगी जताई है।