◼️ खिलाड़ियों ने दिखाया पंच का दम
◼️ बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ की कमलेश ने फहराया परचम
◼️ बेतालघाट में खेली जा रही राज्यस्तरीय बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

उत्तराखंड राज्य स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। 44- 46 किलो भार बर्ग में उधमसिंह नगर के नीरज रावत स्पोर्ट्स कालेज टनकपुर के कपिल कुमार के बीच खेला गया जिसमें कपिल कुमार ने जीत हासिल की है वही देहरादून के धर्मेंद्र व पिथौरागढ़ के बृजेश ने बाजी मारी। बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ की कमलेश ने जीत दर्ज की।
46 से 48 किलो भार वर्ग में ऊधम सिंह नगर के विशाल थापा, करम सिंह ने जीत हासिल की। 48 से 50 किलो भार वर्ग में देहरादून के सुरेश रावत और पिथौरागढ़ के योगेश जोशी विजेता बने। 50 से 52 किलो भार वर्ग में देहरादून के वार्षिक मिर्जा व अल्मोड़ा के रचित सिंह ने जीत दर्ज की है 52 से 54 किलो भार वर्ग में पिथौरागढ़ के नितिन बिष्ट ने जीत दर्ज की। उत्तराखंड बॉक्सिंग ऐसोसियेशन अध्यक्ष मुकर्जी निर्वाण ने कहा कि बेतालघाट क्षेत्र में टेलेंट की कोई कमी नही है। युवाओ को खेल की ओर प्रेरित करने को आयोजन कराए जा रहे हैं। अभिभावको को नशे से अपने बच्चों को बचा कर रखना चाहिए इसके लिए बचपन से ही बच्चों को खेल के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव गोपाल सिंह खोलिया, थानाध्यक्ष मनोज नयाल, डा. भावना अरोरा , रमेश तिवारी, विपिन चन्द्र,रिखाडी, दलीप नेगी, प्रमोद कुमार मौजूद रहे।