◾ तस्कर आऐंगे निशाने पर जल्द चलेगा अभियान
◾ मुख्य बाजार व ग्रामीण सड़कें बनी अवैध शराब बिक्री का अड्डा
◾ माहौल बिगड़ने व नौनिहालों के नशे की जद में आने की आंशका

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट बाजार तथा आसपास धड़ल्ले से हो रही अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री पर आबकारी विभाग शिंकजा कसेगा। शराब तस्करों का चक्रव्यूह भेदने को विशेष रणनीति तैयार कर अभियान चलाया जाएगा। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार अवैध कारोबार करने वालों को चिन्हित कर जल्द नकेल कसी जाएगी। दावा किया की अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरु होगा।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित बाजार तथा आसपास के क्षेत्रों में शराब तस्करी पर अंकुश को आबकारी विभाग विशेष अभियान चला शराब तस्करों पर कार्रवाई करेगा। बकायदा विशेष रणनीति तैयार होगी ताकी गांवों व बाजार में माहौल बिगाड़ने पर आमादा शराब तस्करों पर नकेल कसी जा सके। बेतालघाट मुख्य बाजार के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब तस्करों के सक्रिय होने से माहौल अंशात होने के साथ ही छोटे छोटे नौनिहालों के नशे की जद में आने की आंशका बढ़ते ही जा रही है‌। दिन ढलने के साथ ही अवैध शराब बिक्री का काला कारोबार जोर पकड़ने लगता है। अवैध शराब बिक्री पर शिंकजा कसने को आबकारी विभाग एलर्ट मोड पर आ गया है। आबकारी इंस्पैक्टर प्रमोद मैठाणी के अनुसार जल्द ही विशेष अभियान चला अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाया जाएगा। दो टूक कहा की अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।