= देश हित में बताई योजना
= योजना का लाभ उठाने का किया आह्वान
= जीआइसी जैनोली में हुआ कार्यक्रम

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

देश सेवा कर चुके पूर्व सैनिको ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को समर्थन दे इसे देश हित में करार दिया है। जीआइसी जैनोली नौनिहालों को अग्निपथ योजना के विषय में जानकारी दें इसका लाभ उठाने का आह्वान किया गया।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर जैनोली क्षेत्र में जीआइसी परिसर में हुए कार्यक्रम में देश सेवा कर चुके पूर्व सैनिकों ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अग्निपथ योजना के विषय में विस्तार से बताया। कहा कि अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा व युवाओं के हित में है। अधिक से अधिक युवा इसमें शामिल होकर योजना का लाभ ले सकते हैं। केंद्र सरकार की योजना की सराहना करते हुए कहा की योजना से काफि हद तक बेरोजगारी कम होगी तथा देश की फौज को भी मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में सूबेदार (अवकाश प्राप्त)ध्यान सिंह, सूबेदार मेजर(अप्रा.)हिम्मत सिंह अधिकारी, सूबेदार(अप्रा) पनी राम, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, हेम बिष्ट, बाग सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।