tikhinazar

= दो वर्ष बीते पर नहीं ली गई सुध
= अभिलेख जमा करने के बावजूद पेंशन लाभ से वंचित हैं बुजुर्ग महिलाएं

(((कुबेर सिंह जीना/अंकित सुयाल/दलिप सिंह नेगी की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सिरसा गांव की बुजुर्ग महिलाएं आज भी विधवा पेंशन की राह देख रही हैं। दो वर्ष पूर्व अभिलेख जमा करने के बावजूद आज तक पेंशन नहीं मिल सकी है। क्षेत्रवासियों ने बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन का लाभ देने की पुरजोर मांग उठाई है।
एक ओर योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किए जाने के जोर शोर से दावे किए जाते हैं पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सिरसा गांव की रेवती देवी तथा नंदी देवी ने गुजर-बसर के लिए विधवा पेंशन की गुहार लगाई। बकायदा समस्त अभिलेख भी जमा कर दिए पर विडंबना है कि आज तक दोनों महिलाओं को पेंशन का लाभ ही नहीं मिल सका है। कई बार गुहार भी लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे बुजुर्ग महिलाओं को जीवन व्यापन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बुजुर्ग महिलाओं को विधवा पेंशन का लाभ दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि पेंशन लाभ से वंचित किया गया तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।