◾ पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने से क्षेत्रवासी परेशान
◾बाजार में लगे हैंडपंप बने सहारा
◾ व्यापारियों ने उठाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना तथा छडा़ बाजार क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। जलापूर्ति ठप हो जाने से बाजार क्षेत्र के वासिदों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मजबूरी में हाइवे पर लगे हैंडपंप से सिर पर ढोकर पानी घर तक पहुंचाया जा रहा है। लोगों ने तत्काल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
हाईवे पर स्थित खैरना तथा छडा़ बाजार क्षेत्र में बीते रविवार शाम से ही पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई है जिस कारण बाजार क्षेत्र के बाशिंदों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से ठंड बढ़ने के बावजूद क्षेत्रवासी हाइवे पर लगे हैंडपंप की ओर रुख करने को मजबूर है। छोटे-छोटे बच्चे तक पानी सिर पर ठोकर घर तक पहुंचा रहे हैं। व्यवस्था प्रभावित होने से लोगों में गहरी नाराजगी भी है। व्यापारी नेता कैलाश कांडपाल ने संबंधित विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जल्द पेयजल आपूर्ति दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो फिर जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा।