◼️ विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद अखंड रामायण पाठ का श्रीगणेश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बाजार क्षेत्र में स्थित मां शांति देवी मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद अखंड रामायण पाठ का श्रीगणेश हुआ। भजन कीर्तन व माता के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। कल रविवार को हवन, महाआरती के बाद भंडारा लगेगा। आयोजन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।शनिवार को मां शांति देवी मंदिर में धर्माचार्य हरीश मिश्रा ने यजमान भुवन पिनारी, भैरव नैनवाल, कैलाश नैनवाल, प्रकाश जलाल से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद अखंड रामायण पाठ का श्रीगणेश हुआ। कार्यक्रम में आसपास के डोबा, मझेडा़, खैरना, रामगाढ़, रातीघाट, कफूल्टा, बारगल, छडा़, भुजान,लोहाली आदि गांवो के श्रद्धालुओं ने शिरकत की। भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दे समा बांधा। कल रविवार को विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद महाआरती व हवन, कन्या पूजन के बाद भंडारा लगेगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में हिस्सा लें कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।