= बिना मास्क के ही पहुंच रहे बॉर्डर तक
= पुलिस कर रही चालान, बांट रही मास्क
(((सुनील मेहरा/फिरोज अहमद/विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))
लगातार जागरूकता अभियान चलने के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे। अल्मोड़ा तथा नैनीताल जनपद की सीमा पर पहुंच रहे पर्यटक मास्क नही पहन रहे और ना ही शारीरिक दूरी का नियमों का ही पालन कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस टीम चालान काट उन्हें मास्क वितरित कर रही हैं।
अल्मोड़ा तथा नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में लगे आरटीपीसीआर शिविर में रोजाना सौ से ज्यादा लोगों की जांच कर स्वैब के नमूने लिए जा रहे हैं। वहीं एसआई बृजमोहन भट्ट के नेतृत्व में पुलिसकर्मी बिना आरटीपीसीआर व नेगेटिव टेस्ट के किसी को आगे बढ़ने नहीं दे रहे। बिना मास्क लगाए तथा शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को करीब तीस लोगों का चालान काट 3900 रुपये जुर्माना वसूला गया। बाद में पुलिस टीम ने लोगों को मास्क भी वितरित किए। दो टूक चेताया की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।