Breaking-News

= हादसे का खतरा बढ़ा
= ग्रामीणों ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग

(((महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

मूसलाधर बारिश के बाद भूधंसाव होने से विद्युत पोल खतरे की जद में आ गए हैं। जिससे बड़ा खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
लगातार बारिश से जगह-जगह भूधंसाव बढ़ गया है। खतरा बना हुआ है। ग्राम पंचायत सूरी में विद्युत पोल धराशाई होने की कगार पर पहुंच गए है। लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब गांवों में भूधंसाव का खतरा बढ़ गया है। जिससे लोगों के घर, आंगन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। ऐसे में जर्जर हालत में पहुंचे विद्युत पोल भी धराशाई होने की कगार पर है जिसे खतरा कई गुना बढ़ गया है। ग्राम पंचायत सूरी में विद्युत पोल धराशाई होने के कगार पर है। स्थानीय नारायण सिंह, धीरज सिंह, धर्मानंद सती, रमेश सिंह आदि लोगों ने विद्युत विभाग से खतरे की जद में आ चुके विद्युत पोलों को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।