= लोग रहे परेशान, मोबाइल बने खिलौने
= आए दिन व्यवस्था चरमराने से ग्रामीणों का चढ़ा पारा
(((दलिप सिंह नेगी/महेन्द्र कनवाल/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
तिपोला गांव में विद्युत लाइन में फॉल्ट आ जाने से करीब 19 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने लगातार चरमरा रही विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई। दो टूक चेताया है कि यदि हिलाहवाली की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले भुजान रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर स्थित तिपोला गांव में बीते मंगलवार शाम छह बजे विद्युत लाइन में फॉल्ट आने से आपूर्ति ठप हो गई। समूचा गांव अंधेरे में डूब गया। मोबाइल खिलौने बन गए। वहीं विद्युत उपकरणों के काम ना करने से भी लोगों को परेशानी हुई। नौनिहालों की पढ़ाई भी प्रभावित हो गई। गांव के लोगों को रात भर अंधेरे में रहना पड़ा दूसरे दिन बुधवार को बमुश्किल दोपहर में आपूर्ति सुचारू हो सकी। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आए दिन व्यवस्था चरमरा रही है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह विद्युत लाइनें पेड़ों को छू रही है जिससे आए दिन फॉल्ट आ रहा है। लोगों ने लॉपिग चौपिंग कराए जाने की भी मांग उठाई। स्थानीय राजेंद्र सिंह मेहरा, पूरन सिंह, खुशाल सिंह, विजय सिंह करायत, महेश राम, प्रताप सिंह मेहरा, बची राम आदि ने जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन का ऐलान किया है।