= लोगों ने लगाया विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप
=जल्द व्यवस्था में सुधार की उठाई मांग

((( हेमंत साह की रिपोर्ट)))

गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में विद्युत कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन में कई बार बत्ती गुल होने से लोग परेशान हैं। लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है।
क्षेत्र में दिन भर में कई बार विद्युत आपूर्ति भंग होने से लोग परेशान हैं। कई महत्वपूर्ण कार्य अटक जा रहे हैं। वही व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। पर विद्युत विभाग को कोई लेना देना नहीं है। मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है। बार-बार विद्युत आपूर्ति ठप हो रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद विद्युत विभाग व्यवस्था में सुधार को ठोस कदम नहीं उठा रहा। बार-बार बिजली आपूर्ति बंद होने से लोगों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। लोगों का कहना है कि मनमाने बिल वसूले जाते हैं पर व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहती जिस कारण लोग परेशान हैं। लोगों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि विद्युत कटौती की गई तो विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।