= अंधेरे में रहने को मजबूर गांवो के लोग
= ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया उपेक्षा का आरोप

(((कमल बधानी की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में चौबीस घंटे से भी अधिक समय से विद्युत आपूर्ति ठप है बावजूद आपूर्ति सुचारू नहीं की जा रही है। ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने विद्युत विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। कहा कि बिल समय पर लिए जाते हैं पर विद्युत आपूर्ति दुरुस्त नहीं की जाती। आपदा काल में लोगों को अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

ब्लॉक के फल्याणी, जजूला, ज्योगियाडी़ आदि गांव में बीते चौबीस घंटे से भी अधिक समय से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। गांवों के लोग परेशान हैं। मोबाइल तक दूसरे गांव से चार्ज कर लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग को सूचना दिए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। कहा कि मानसून के शुरुआती चरण में ही आपूर्ति सुचारु करने में विद्युत विभाग को घंटों लग जा रहे हैं। आपदा काल में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने व्यवस्था चाक-चौबंद किए जाने की मांग उठाई। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि विषम परिस्थिति में आपूर्ति दुरुस्त नहीं की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।