◾बसगांव के बाशिंदों के टीवी, फ्रीज व अन्य उपकरण फुंके
◾ विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
◾ग्रामीणों ने मुआवजा दिए जाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के बसगांव में विद्युत लाइन में दौड़े हाईवोल्टेज कंरट से ग्रामीणों के हजारों रुपयो के विद्युत उपकरण फुंक गए। ग्रामीणों ने लापरवाही के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। क्षेत्रवासियों ने नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
बसगांव में बीती रात एकाएक विद्युत लाईन में हाईवोल्टेज से कई विद्युत उपकरण फुंक गए। एकाएक हाईवोल्टेज के बाद विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई। ग्रामीणों के टीवी, रिसीवर, एलईडी बल्ब, फ्रिज, पंखे आदि ने कार्य करना बंद कर दिया। एकाएक हाईवोल्टेज बढ़ने से ग्रामीण दहशत में आ गए। पूर्व ग्राम प्रधान विक्रम सिंह के उनके खुद के विद्युत उपकरणों के साथ ही अनुसार इंदर सिंह, लक्ष्मी दत्त नैनवाल, गुलाब सिंह, श्याम सिंह बोहरा, नंदन सिंह समेत कई गांव के बाशिंदों के विद्युत संचालित उपकरण स्वाहा हो गए हैं। विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने नुकसान के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। क्षति के मुआवजे की पुरजोर मांग उठाई जल्द विद्युत आपूर्ति भी सुचारु किए जाने की मांग उठाई है।