= ग्रामीणों ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग
= बगवान व टूनाकोट गांव में विभागीय अनदेखी से ग्रामीण परेशान

(((सुनील मेहरा/हरीश कुमार/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से सटे टूनाकोट व बगवान गांव में विद्युत विभाग के झूलते तार बड़े हादसे की ओर इशारा कर रहे हैं वही कई जगह विद्युत पोल भी जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। ग्रामीणों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।
स्टेट हाइवे से सटे टूनाकोट तथा बगवान क्षेत्र में विद्युत लाइनों से खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार विद्युत लाइन जगह-जगह पर हरे भरे पेड़ों के नीचे से गुजर रही हैं। जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है। कई आवासीय भवनों के समीप विद्युत पोल गिरताऊ हालत में पहुंच चुके हैं। बारिश में खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है पर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। कई बार आवाज उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बगवान क्षेत्र में भी हालात जस के तस हैं। कई जगह पेड़ों की टहनियों से सटकर लाइन जा रही है। स्थानीय गोविंद सिंह, दीवान सिंह, पूरन सिंह, दीपक सिंह, प्रियांशु, गोपाल सिंह आदि लोगों ने विद्युत विभाग से व्यवस्था में सुधार की मांग के साथ ही गिरताऊ हालत में पहुंच चुके विद्युत पोलों की जगह नए पुल लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि जल्द व्यवस्था में सुधार ना हुआ तो आंदोलन की रणनीति तैयार होगी।