= मोटर लगने से क्षेत्र के तमाम घरो तक नही पहुंच रहा पानी
= संबधित विभाग अनजान लोग परेशान
= मोटर लगाए जाने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग
(((हरीश कुमार/पंकज नेगी/हरीश चंद्र/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))
बूंद बूंद पानी को तरस रहे खैरना बाजार के बासिंदो को लिए अब बडी़ समस्या खडी़ हो गई है।एक माह बाद जलापूर्ति दुरुस्त हो सकी तो अब कुछ लोग बिजली की मोटर लगा पानी खिंच ले रहे है जिस कारण तमाम लोगो के घरो तक पानी नही पहुंच पा रहा है।परेशान लोगो ने संबंधित विभाग से मोटर जब्त करने तथा मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
आपदा के बाद गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र की जलापूर्ति ठप हो गई।जल संस्थान ने बामुश्किल गरमपानी तक आपूर्ति सुचारु की पर खैरना क्षेत्र तक पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने में एक महिने से ज्यादा का समय लग गया।टैंकरो के माध्यम से पानी की आपूर्ति की गई।अब लाईनो को ठिक कर खैरना क्षेत्र तक पानी पहुंचाया जा सका तो अब कुछ लोग मुख्य लाईन में बिजली के मोटर लगा व्यवस्था बिगाड़ दे रहे है जिस कारण कई घरो तक पानी नही पहुंच पा रहा।लोग कडा़के के ठंड में भी हैडपंप व प्राकृतिक जल स्रोतो से पानी ढोने को मजबूर है बावजूद संबंधित विभाग सुध नही ले रहा।व्यापारी नेता कैलाश कांडपाल ने आरोप लगाया है की बिजली की मोटर लगने से क्षेत्र के लोगो को समुचित पानी नही मिल रहा।कुछ लोग पानी की बर्बादी करने पर भी आमादा है। व्यापारी नेता ने बिजली की मोटर लगाने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।दो टूक चेतावनी भी दी है की यदि मनमानी की गई तो क्षेत्रवासियों को साथ ले जल संस्थान के कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया जाऐगा।