= छह विधानसभा क्षेत्रो में हुई तैनाती
= स्वतंत्र, निष्पक्ष, समयबद्ध तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव को उठाए गए कदम
= क्षेत्रीय खाद्य आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल हरबीर सिंह को लाइजन आफिसर की जिम्मेदारी
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र,-निष्पक्ष, समयबद्ध तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद नैनीताल की छह विधानसभा हेतु सामान्य प्रेक्षकों की तैनाती की गई है। जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 56-लालकुऑ एंव 59-हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के लिए 2015 बैच आईएएस अधिकारी सदाभार्गवी, 57-भीमताल विधानसभा क्षेत्र एंव 58-नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के लिए 2010 बैच के आईएएस अधिकारी बीएच तलाटी तथा 60-कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र एंव 61- रामनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा को सामान्य प्रेक्षकों के रूप में नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारीव जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि उक्त सामान्य प्रेक्षकों से साथ समन्वय बनाये जाने हेतु क्षेत्रीय खाद्य आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल हरबीर सिंह को लाइजन आफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है।