= पंचायत प्रतिनिधियों ने सीएम व कैबिनेट मंत्रियों से वार्ता
= समस्याओं के समाधान का मिला भरोसा
(((शेखर दानी/अंकित सुयाल/हेमंत साह की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवो की समस्याओं के समाधान की मांग राजधानी तक पहुंच गई है। पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री, सिंचाई व समाज कल्याण मंत्री को ज्ञापन सौंपा समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। सीएम तथा कैबिनेट मंत्रियों ने जल्द समस्याओं के समाधान को सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का मामला प्रदेश की राजधानी देहरादून तक पहुंच गया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य हर्ष सिंह जलाल के नेतृत्व में बेतालघाट ब्लॉक के विशन जंतवाल तथा बालम सिंह मेहरा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से देहरादून स्थित आवास पर भेंट की। ज्ञापन सौंप कोसी नदी के वेग से होने वाले नुकसान को बचाने के लिए सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने की मांग की साथ ही तमाम अन्य समस्याएं रखी। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज पढलिया के नेतृत्व में कई ग्राम प्रधानों ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज तथा समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्या से मुलाकात कर तमाम समस्याओं के समाधान की मांग की। प्रधान छड़ा खैरना प्रेम नाथ गोस्वामी ने क्षेत्र के मंदिरों को पर्यटन सर्किट से जोड़ने, हरियाली योजना का लाभ बेतालघाट ब्लॉक के गांव को देने समेत शिप्रा नदी में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग उठाई। सभी समस्याओं पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान तिवारीगांव रोहित तिवारी, प्रधान हरीनगर एस लाल, केदार लाल,अखिलेश आदि मौजूद रहे।