= लोगों ने जताया गहरा रोष
= शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की उठाई मांग
((( हरीश कुमार/पंकज नेगी/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
बेतालघाट क्षेत्र में पेयजल के साथ केंचुए निकलने से लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। आरोप लगाया कि जल संस्थान की लापरवाही से कई बार छोटी-छोटी मछलियां व कछुएं तक पानी के साथ आ रहे जिससे संक्रामक बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है।
बेतालघाट क्षेत्र में समय-समय पर पेयजल संकट को लेकर हाहाकार मचा रहता है। क्षेत्रवासियों के उग्र तेवर अपनाने के बाद बमुश्किल पेयजल आपूर्ति सुचारू होती है बीते दिनों भी पेयजल संकट से लोग परेशान रहे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने खूब रोष जाहिर किया बाद में बमुश्किल आपूर्ति सुचारू हुई तो अब घरों में नल से पानी के साथ ही केचुए व छोटी-छोटी मछलियां व कीड़े तक आ रहे हैं जिससे लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। स्थानीय अतुल भंडारी ने आरोप लगाया है कि घर में पीने के पानी के साथ केचुएं तक आ रहे हैं जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा भी बना हुआ है क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग से बेतालघाट क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के किए जाने की मांग उठाई है। तो टूक चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।