= व्यापारियों ने उठाई पुरजोर मांग
= जिला पंचायत से की कूडेदान स्थापित करने की मांग
= उपेक्षा पर आंदोलन का ऐलान
(((अंकित सुयाल/विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))
सुयालबाडी़ बाजार में कूड़ेदान की मांग उठने लगी है। व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में कूड़ेदान लगाए जाने की मांग की है ताकि लगातार जगह-जगह फैली गंदगी को कूड़ेदान में डाला जा सके।।
बाजार क्षेत्र तमाम गांव के मध्य में स्थित है। सुदूर गांवों से लोग खरीदारी करने बाजार पहुंचते हैं वहीं राजमार्ग पर स्थित होने के चलते भी पर्यटकों की भी आवाजाही रहती है ऐसे में बाजार क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी का अंबार भी लग जाता है। पर्यटक भी चलती गाड़ी से कई बार कूड़ा बाजार क्षेत्र में फेंक देते हैं जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। व्यापारी नेता मदन सुयाल ने बाजार क्षेत्र में करीब पांच कूड़ेदान स्थापित किए जाने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों ने कहा है की जिला पंचायत व्यापारियों से प्रतिवर्ष शुल्क वसूल रहा है पर सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जाता। बाजार क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यदि बाजार क्षेत्र में कूड़ेदान स्थापित हो जाए तो काफी हद तक समस्या से निजात मिलेगी वहीं लोग कूड़ेदान का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। लोगों ने बाजार क्षेत्र में कूड़ेदान स्थापित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।