◾प्राथमिक उपचार के बाद चालक हायर सेंटर रेफर
◾सुयालखेत क्षेत्र की घटना, आवाजाही भी हुई ठप
◾ जेसीबी मशीन से दुर्घटनाग्रस्त डंपर हटाए जाने के बाद सुचारु हुआ यातायात
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे सुयालखेत क्षेत्र में डंपर असंतुलित होकर हाइवे पर ही पलट गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे चालक को बामुश्किल बाहर निकाला। सीएचसी सुयालबाडी़ में प्राथमिक उपचार के बाद चालक को हायर सेंटर अल्मोड़ा रैफर कर दिया गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाइवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। जेसीबी मशीन की मदद से वाहन को हटाए जाने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हुआ।
शनिवार शाम क्विटी, पिथौरागढ़ निवासी चालक पंकज कुमार डंपर यूके 02सीए 0378 में निर्माण सामग्री लेकर बेतालघाट से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ। पंकज अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुयालखेत बाजार के समीप पहुंचा ही था की एकाएक वह वाहन पर संतुलन खो बैठा नतीजतन वाहन हाइवे पर ही पलट गया। गनीमत रही की कोई दूसरा वाहन चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। वाहन के पलटने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। खैरना पुलिस को भी सूचना दी गई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे। वाहन के अंदर फंसे चालक को बामुश्किल बाहर निकाल उपचार के लिए सीएचसी सुयालबाडी़ पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर अल्मोड़ा रैफर कर दिया गया। वाहन के हाइवे पर पलटने से आवाजाही भी ठप हो गई। दोनों ओर छोटे बडे़ वाहनों की कतार लग गई। जेसीबी मशीन से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हाइवे से किनारे लगाया जा सका तब करीब आधा घंटे बाद आवाजाही सुचारु हो सकी।