🔳 आवाजाही ठप होने से पर्यटक व यात्री हुए परेशान
🔳 दोनों ओर लगी रही छोटे बड़े वाहनों की कतार
🔳 जल्दी निकलने के फेर में वाहन चालकों ने बिगाड़ दी स्थित
🔳 खैरना पुलिस ने बामुश्किल सुचारु करवाया यातायात
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर निर्माण सामग्री से लदा डंपर हाईवे के बीचों-बीच खराब हो जाने से आवाजाही ठप हो गई। लगभग दो घंटे से भी अधिक समय तक आवाजाही कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जल्दी निकलने की फिर में कई चालकों ने वाहन आडे तिरछे फंसा दिए। मौके पर पहुंची खैरना पुलिस की टीम ने बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया।
शनिवार को बदहाल हाईवे पर यातायात ठप हो गया। एनएच पर किए जा रहे निर्माण कार्यों के लिए निर्माण सामग्री लेकर डंपर बेतालघाट क्षेत्र से जौरासी की ओर रवाना हुआ।निर्माण सामग्री लेकर पहुंचा डंपर हाईवे पर निर्माण सामग्री उतार ही रहा था की उसमें एकाएक तकनीकी खराबी आ गई। डंपर के हाईवे के बीचों-बीच खराब हो जाने से यातायात प्रभावित हो गया। दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गई।सैकड़ो पर्यटक व यात्री जहां-तहां फंस गए। खतरनाक पहाड़ियों के नीचे वाहनों की कतार लगने से जोखिम बना रहा। कई पर्यटक व यात्री वाहनों से उतरकर सुरक्षित स्थान पर चले गए। यात्रियों से भरी केमू की बस भी नदी की ओर पलटने से बाल बाल बची। गनीमत रही कि चालक ने बस को दूसरी ओर मोड़ लिया। सूचना पर खैरना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जल्दी निकलने की फिर में वाहनों को ग़लत ठंग से फंसाने वाले वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई गई। पुलिस टीम ने डंपर के किनारे से आवाजाही लायक रास्ता तैयार करवाया तब जाकर दो घंटे बाद बामुश्किल हाईवे पर यातायात सुचारु हुआ।