= ओडाखान नथुआखान मोटर मार्ग जगह-जगह बदहाल
= जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हुए ग्रामीण

(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक/ पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

गांवो के मोटर मार्गो के कोई सुध लेवा नहीं है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाला ओडाखान नथुवाखान मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। गांव के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर है बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही। आक्रोशित ग्रामीणों ने जल्द मोटर मार्ग सुधार ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर आवाजाही बाधित होने पर ओडाखान नथुवाखान मोटर मार्ग से लोग तराई क्षेत्र को आवाजाही करते हैं वहीं तमाम गांवों के लोग रोजाना इसी मोटर मार्ग से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे तक पहुंचते हैं उपज भी इसी मार्ग से वाहनों के जरिए हाईवे तक पहुंचा बड़ी मंडियों को भेजी जाती है पर मोटर मार्ग जगह-जगह बदहाल हालत में है। बड़े-बड़े गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। गांव के लोगों को जान हथेली पर रख आवाजाही करनी पड़ रही है। कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। पंकज जोशी, कमल जोशी, मोहन सिंह, सूरज वर्मा, नारायण सिंह, धन सिंह आदि लोगों ने तत्काल मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।