◾ हली हरतपा रोड पर निजी कंपनी की लाइन बिछाने में नियमों की धज्जियां
◾ हाईवे पर स्थित पाडली व थुआ की अतिसंवेदनशील पहाड़ी पर संकट
◾ ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, कार्रवाई की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण हली हरतपा मोटर मार्ग पर निजी कंपनी की लाइन बिछाने के कार्य में जेसीबी मशीन के इस्तेमाल से ग्रामीण दहशत में है। हाईवे के ठिक ऊपरी हिस्से में जेसीबी मशीन से खदान किए जाने से अतिसंवेदनशील पाडली व थुआ की पहाडी़ के दरकने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने मशीन के इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग उठाई है। मनमानी पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
हली हरतपा मोटर मार्ग पहले ही बदहाली का दंश झेल रहा है। अब एक निजी मोबाइल कंपनी की लाइन बिछाने में जेसीबी मशीन से खदान किए जाने से हालात और बिगड़ जा रहे हैं। भारीभरकम मशीन से हाईवे पर स्थित जर्जर हालत में पहुंच चुकी पाडली व थुआ की पहाड़ी से भी खतरा बढ़ने की आंशका बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है की कंपनी के कर्मचारी मनमानी पर आमादा है। धड़ल्ले से भारी भरकम मशीन से खदान किया जा रहा है बावजूद प्रशासन भी चुप्पी साधे बैठा है। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है की यदि मनमानी की गई तो फिर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया जाएगा।