🔳लंबे समय से कर रहे परेशानी का सामना
🔳ट्रांसफार्मर बदलने की कर रहे मांग बावजूद नहीं ली जा रही सुध
🔳व्यापारियों को भी उठाना पड़ रहा आर्थिक नुकसान
🔳जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन का ऐलान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती पातली बाजार व गांव के बाशिंदे लंबे समय से विद्युत विभाग के अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे हैं। लो वोल्टेज की समस्या से क्षेत्रवासी परेशान हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। व्यापारियों ने आरोप लगाया है की लो वोल्टेज की समस्या से विद्युत उपकरण शोपीस बन जा रहे हैं जिस कारण व्यवसाय में भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
खैरना – रानीखेत स्टेट हाइवे पर स्थित पातली क्षेत्र के लोगों को विद्युत विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से बाजार व गांव के बाशिंदे क्षेत्र में लगे 25 किलोवाट क्षमता के ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग उठा रहे बावजूद सुध नहीं ली जा रही जिस कारण क्षेत्रवासियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में सौ से ज्यादा उपभोक्ता तथा बाजार क्षेत्र में लगभग बीस होटल संचालक व अन्य व्यवसाय से जुड़े व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों के अनुसार लो-वोल्टेज के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है। फ्रिज में रखे भोज्य सामग्री व अन्य सामान खराब हो जाने से आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान पुष्पा देवी व व्यापारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भेज व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। क्षेत्र में समुचित विद्युत आपूर्ति को 63 किलोवाट क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग उठाई है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष आंनद सिंह नेगी, पंकज करायत, मनीष सिंह, बालम सिंह, भुवन सिंह, महेंद्र सिंह, पुष्कर रौतेला, नरेंद्र सिंह नेगी आदि ने चेताया है की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार को ठोस कदम नहीं उठाए गए तो गांव के बाशिंदों को साथ लेकर आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।