= गर्मियों में नहीं झेलना पड़ेगा पेयजल संकट
= बहुप्रतीक्षित मझेडा़ ब्यासी पंपिंग पेयजल योजना का कार्य पूरा
= 4.99 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई योजना

(((दलिप नेगी/हरीश कुमार/पंकज भट्ट/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))


इस गर्मी बेतालघाट ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायतों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। कोसी नदी पर 4.99 करोड़ रुपये की लागत से पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण पूरा कर लिया गया है। अब गांवों में पेयजल आपूर्ति को टेस्टिंग का कार्य अंतिम चरण में है योजना से करीब सात सौ से ज्यादा परिवारों को लाभ मिलेगा।
खैरना के समीप कोसी नदी पर बहुप्रतीक्षित मझेड़ा -ब्यासी पंपिंग पेयजल योजना का कार्य पूरा कर लिया गया है। योजना से बेतालघाट ब्लॉक के मझेडा़, डोबा तथा ब्यासी गांव के करीब सात से ज्यादा परिवार लाभान्वित होंगे। कोसी नदी से पानी लिफ्ट कर गांवों में अलग अलग स्थानो पर बने डेढ़ लाख, पचास हजार तथा दस हजार लीटर के टैंकों तक पानी पहुंचाया जाएगा जहां से गांवों को पेयजल आपूर्ति होगी।पेयजल आपूर्ति होने से गांवों में पेयजल संकट खत्म होगा। कार्यदाई संस्था पेयजल निर्माण निगम ने करीब 4.99 करोड़ रुपये की लागत से योजना का निर्माण किया है। अक्टूबर में हुई मूसलाधार बारिश से कोसी नदी पर बने पंप हाउस को भी नुकसान पहुंचा पर संबंधित विभाग ने समय रहते नदी के वेग से हुए नुकसान को दुरुस्त किया वहीं गांवों में भूस्खलन होने से पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई जिन्हें अब दुरुस्त कर लिया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर जयप्रकाश भट्ट के अनुसार टेस्टिंग का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है जल्द ही गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।