= तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में रामगाढ़ गधेरे में पलटा ट्रक
= स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से चालक को निकाला बाहर
(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/महेंद्र कनवाल/मनोज पडलिया की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुघर्टनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। रामगाढ़ पुल पर तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में खडिया से लदा ट्रक रामगाढ़ गधेरे की ओर पलट गया। आसपास के लोगो ने वाहन चालक को बामुश्किल दुघर्टनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। चालक मामूली रुप चोटील हुआ। संयोगवश बडा़ हादसा टल गया।
नाचनी (पिथौरागढ़) निवासी गणेश पाठक बागेश्वर से ट्रक यूके 04 टीए – 8635 में खडिया लादकर हल्द्वानी को रवाना हुआ। हाईवे पर रामगाढ़ पुल के समीप पहुंचा ही था की विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही कार को बचाने के प्रयास में गणेश वाहन पर संतुलन खो बैठा।नतीजतन वाहन असंतुलित होकर रामगाढ़ गधेरे की ओर जा पलटा।वाहन के पलटने की आवाज सुन स्थानीय लक्ष्मण सिंह व आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फंसे चालक को बमुश्किल बाहर निकाला गया। चौकी पुलिस खैरना को भी सूचना दी गई। संयोगवश वाहन चालक मामूली रूप से चोटिल हुआ। और बड़ा हादसा टल गया। चौकी इंचार्ज खैरना गुलाब सिंह कंबोज ने मय टीम मौका मुआयना किया।