🔳अफसरों की हर रणनीति को कर दे रहे फेल
🔳यातायात नियमों की बली देने पर आमादा हुए मालवाहक वाहन चालक
🔳बेतालघाट में हुए पिकअप हादसे के बाद भी नहीं ली जा रही सुध
🔳यात्रियों की जिंदगी से किया जा रहा खुला खिलवाड़
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पहाड़ में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को अफसर एयर कंडीशनर (एसी) कमरों में तमाम रणनीति तैयार कर रहे है पर धरातल पर नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक अफसरों की रणनीति को फेल कर दे रहे हैं। मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ढोकर लोगों की जिंदगी से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। बेतालघाट में पूर्व में हुई घटना के बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे।
ग्रामीण सड़कों के साथ ही अब अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर भी यातायात नियमों की खुली धज्जियां उड़ाई जा रही है। अफसर पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाओं पर अंकुश को रणनीति तैयार कर रहे हैं पर वाहन चालक मनमानी पर आमादा है। जहां एक ओर टैक्सी वाहन चालक तय मानक से कहीं अधिक अधिक संख्या में सवारियां वाहनों में ठूंस रहे हैं तो वहीं मालवाहक वाहनों में भी खुलेआम यात्रियों को ढोने का सिलसिला जारी है। यात्रियों की जिंदगी जोखिम में डाल यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। पुलिस टीम लगातार वाहन चैकिंग अभियान में जुटी है पर वाहन चालक पुलिस की आंखों में भी धूल झोंक दें रहे हैं। गांवों को जोड़ने वाली सड़कों के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग में भी धड़ल्ले से नियमों की बली दी जा रही है‌ नियमों की धज्जियां उड़ा तेज रफ्तार दौड़ रहे वाहनों से भी दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।