= एसडीआरएफ व पुलिस ने वाहन के अंदर फंसे चालक को निकाला
= सीएचसी में किया गया प्राथमिक उपचार

(((शेखर दानी/हरीश चंद्र/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर नावली के समीप खडिया से लदा ट्रक असंतुलित होकर हाईवे पर ही पलट गया। एसडीआरएफ व पुलिस ने वाहन के अंदर फंसे वाहन चालक को बामुश्किल बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। जाम भी लगा रहा। बाद में पुलिस टीम ने यातायात सुचारू कराया।
बसोली, ताकुला निवासी पंकज बिष्ट वाहन यूके0 4सीबी 7716 में बागेश्वर से खडिया भरकर हल्द्वानी को रवाना हुआ। देर शाम अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नावली के समीप पहुंचा ही था कि वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन हाईवे के किनारे ही पलट गया। सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस तथा एसडीआरएफ के जवानों ने वाहन के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाल गरमपानी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया गया। हाईवे पर जाम भी लग गया।खैरना चौकी पुलिस के जवानों ने यातायात सुचारू कराया। इस दौरान एसडीआरएफ के एसआई चंदन सिंह, दीपचंद्र, राजेंद्र सती, चंदन सिंह, रविंद्र गोस्वामी, ललित, चंदन आदि मौजूद रहे।