🔳लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति कर रिपोर्ट आरटओ को भेजी
🔳 विशेष चैकिंग अभियान के दौरान चढ़ा हत्थे
🔳 पुलिस के एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर शराब पीकर टैक्सी कार दौड़ा रहा वाहन चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर उसके लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को भेज दी गई है। पुलिस के अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चौकी पुलिस खैरना ने शिकंजा कस दिया है। सोमवार को चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने हाइवे पर विशेष चैकिंग अभियान चला कई छोटे बड़े वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूला। गरमपानी की ओर से कौसानी जा रहे टैक्सी कार यूके 04 टीबी 3024 को चैकिंग के लिए रोका गया। पुलिस को देख नैनीताल निवासी वाहन चालक सकपका गया। जांच के दौरान चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को भेज दी गई है। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा‌ इस दौरान एएसआई गिरीश चंद्र टम्टा, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।