🔳चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण की भी संस्तुति
🔳नियमों के उल्लघंन पर सात अन्य वाहन चालकों के भी चालान
🔳त्यौहारी सीजन पर हाइवे पर अलर्ट हुई खैरना पुलिस
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
त्यौहारी सीजन में यातायात नियमों का उल्लघंन तथा शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ चौकी पुलिस खैरना ने शिंकजा कस दिया है। अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि सात वाहन चालकों के चालान कर पैंतीस सौ रुपये जुर्माना वसूला गया।
दीपावली महापर्व पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही हाइवे पर यातायात नियमों का उल्लघंन कर वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ खैरना पुलिस ने अभियान शुरु कर दिया है। मंगलवार को चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने छड़ा बाजार के समीप विशेष चैकिंग अभियान चलाया। हल्द्वानी से मुनस्यारी की ओर जा रहे वाहन यूके 04सीसी 0501 के चालक को चैकिंग के लिए रोका गया। चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति भी परिवहन विभाग को की गई। अभियान के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, ओवरलोड तथा बगैर कागजात वाहन दौड़ाने पर सात वाहन चालकों के चालान कर पैंतीस सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। चौकी प्रभारी के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। नियमों का उल्लघंन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान एएसआई गिरीश चंद्र टम्टा, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।