🔳खैरना निवासी युवक ने लगाया गंभीर आरोप
🔳मामले की जांच कर दोषियों को दण्डित करने की उठाई मांग
🔳हाइवे से सटे पोखरी गांव के फूलखई तोक का मामला
🔳कनिष्ठ अभियंता ने किया जांच कराने का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांवो में जल जीवन मिशन के कार्यों में लगातार अनियमिताओं के मामले सामने आने के बाद अब ग्रामीण की बगैर अनुमति उसकी जमीन पर पेयजल टैंक निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है। खैरना निवासी दिनेश सिंह बिष्ट ने बगैर उसकी सहमति के उसकी जमीन पर टैंक निर्माण किए जाने का आरोप लगा जांच की मांग उठाई है। जल निगम के कनिष्ठ अभियंता के अनुसार गांव के लोगों ने ही उस जमीन पर टैंक निर्माण की सहमति दी थी।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे पोखरी गांव में इन दिनों जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य गतिमान है। गांव के फूलखई तोक पर पेयजल टैंक का निर्माण किया जा रहा है जहां से गांव के बाशिंदों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। खैरना निवासी दिनेश सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया है की पोखरी गांव में उनकी पैतृक सम्पत्ति है। योजना के तहत बगैर उनकी सहमति के उनकी पैतृक जमीन पर टैंक निर्माण किया जा रहा है। विभाग व ठेकेदार ने अनापत्ति प्रमाणपत्र पत्र लिए ही उनकी जमीन पर टैंक निर्माण कर डाला है। भूमि चिह्नित करते समय भी उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है। शनिवार को जब वह पारिवारिक कार्य के लिए गांव पहुंचे तो जमीन पर टैंक निर्माण होता देख उनका माथा ठनक गया। पूछताछ में पता जल जीवन मिशन योजना के टैंक निर्माण किए जाने की जानकारी मिली। दिनेश ने बगैर अनुमति उनकी जमीन पर टैंक निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। जल निगम के कनिष्ठ अभियंता सुभाष कुमार के अनुसार गांव वालों ने ही जमीन की जानकारी दी। उनकी अनुमति से ही टैंक निर्माण किया जा रहा है। मामले की जांच करवाई जाएगी।