= कोसी नदी का पानी पीने को मजबूर हुए ग्रामीण
= ग्रामीणों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
= एई बोले – जल्द दुरुस्त कराएंगे व्यवस्था
(((भरत सिंह/हरीश कुमार/पंकज भट्ट/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय के समीप समीपवर्ती गांव तथा तोक में पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। ग्रामीणों को कोसी नदी का पानी पीना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड में हलक तर करने को ग्रामीण दूरदराज रुख कर रहे हैं। लोगों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। वही संबंधित विभाग के सहायक अभियंता ने दावा किया है कि जल्द ही व्यवस्था में सुधार कर लिया जाएगा।
ब्लॉक मुख्यालय के समीप अमेल गांव तथा आसपास के तोको में रहने वाले परिवारों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि आपदा के बाद से ही पेयजल व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है। समुचित पेयजल उपलब्ध ना होने से कोसी नदी का पानी पीने के रूप में इस्तेमाल करना पड़ रहा है। वहीं अन्य कार्यों के लिए भी दूर दराज से पानी ढोना मजबूरी बन चुका है। आरोप लगाया है कि कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। लंबे समय से उपेक्षा की जा रही है। आरोप लगाया है कि समुचित पानी ना मिलने के बावजूद विभाग बिल भेज रहा है जिसे ग्रामीण जमा भी कर रहे हैं बावजूद सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट के अनुसार पूर्व में निरीक्षण किया जा चुका है जहां दिक्कत है दोबारा निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करवाई जाएगी।