🔳खैरना क्षेत्र में बूंद बूंद पानी को मचा है हाहाकार
🔳अनगिनत किराएदारों के हलक तर करने को लगाई जा रही मोटर
🔳जगह जगह घरेलू कनेक्शनों का भी हो रहा व्यवसायिक इस्तेमाल
🔳पेयजल संकट से दूर दराज रुख करने को मजबूर क्षेत्र के बाशिंदे
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में जहां बूंद बूंद पानी को हाहाकार मचा है वहीं कुछ लोग मुख्य लाइन में बिजली की मोटर लगा पानी खींच ले रहे हैं। अनगिनत किराएदारों के लिए मोटर लगा पानी स्टॉक किया जा रहा है तो वहीं कई जगह घरेलू कनेक्शन से व्यवसायिक इस्तेमाल हो रहा है। बावजूद संबंधित विभाग सुध नहीं ले रहा। लोगों ने मुख्य लाइन में मोटर लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
खैरना क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है समीप स्थित अस्पताल व चौकी परिसर में भी हालात बिगड़ चुके हैं। गरमपानी बाजार क्षेत्र में भी लोगों को समुचित पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा। लोगों का आरोप है की बाजार क्षेत्र में जगह जगह पेयजल लाइन में बिजली की मोटर लगाकर पानी खिंच लिया जा रहा है। अनगिनत किराएदारों के लिए पानी की व्यवस्था को मकान मालिक बिजली की मोटर से पानी खिंच स्टाक कर लें रहे हैं जिस कारण क्षेत्र के अन्य लोगों को पानी की बूंद तक नसीब नहीं हो रही वहीं कई जगह धड़ल्ले से पानी का व्यवसायिक इस्तेमाल भी किया जा रहा है जिस कारण पानी का संकट बढ़ता ही जा रहा है। आरोप है की पूर्व में भी कई बार बिजली की मोटर का इस्तेमाल रोकने को कार्रवाई की मांग उठाई जा चुकी है पर सुध नहीं ली जा रही। पेयजल संकट गहराने से तमाम समस्याएं खड़ी होती जा रही है। क्षेत्रवासियों ने बिजली की मोटर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।