= तत्परता से टली बड़ी घटना
= एटीएम तोड़ने के लिए लाया गया सामान भी बरामद
= अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
(((हल्द्वानी से इंदु बिष्ट/नीरजा साह की रिपोर्ट)))
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में चोरी की घटना आम हो गई है पर पुलिस की तत्परता से नैनीताल रोड पर स्थित अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम तोड़ने की वारदात टल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बैंक प्रबंधक की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नए साल पर रातों-रात लखपति बनने का सपना पुलिस ने चकनाचूर कर दिया। नैनीताल रोड पर पुलिस टीम गश्त पर निकली। अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के समीप स्थित एटीएम में ताले तोड़ने की आवाज से टीम हरकत में आ गई। टीम ने तत्काल अन्य कर्मचारियों को मामले की सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तभी वहां पर दो युवक ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस को देख दोनों की हालत खराब हो गई। दोनों ने भागने का प्रयास किया पर पुलिस की तत्परता से दोनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में युवक पहले युवक ने अपना नाम अनिल कुमार निवासी बैडी़खत्ता दमुवाढूंगा, थाना काठगोदाम तथा दूसरे युवक ने धीरज आर्य निवासी उपरोक्त बताया। तलाशी पर दोनों के कब्जे से पाना, चाबी, छेनी व एक टूटा हुआ ताला बरामद किया गया। पुलिस टीम ने बैंक प्रबंधक उमेश जोशी को मौके पर बुलाया बैंक प्रबंधक की तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद, महेश मर्तोलिया, विरेंद्र नाथ, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।