◾जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध, यात्री हो रहे परेशान
◾ राष्ट्रीय राजमार्ग की ऐसी दुर्दशा कहीं देखी नहीं होगी
◾बडे़ बडे़ नेता व अफसर कर रहे लग्जरी वाहनों से आवाजाही इसी वजह से नहीं हो रहा हिचकोलो का अहसास
◾आम आदमी खा रहा झटके वाहन चालक भी वाहनों में कार्य कराते कराते परेशान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कुमाऊं के तमाम महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग में से एक अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग बद से बद्तर हालत में पहुंच चुका है। राजमार्ग पर जगह जगह बहता बरसाती नाले का पानी विभागीय अनदेखी की हकीकत बंया कर रहा है। राजमार्ग पर रोजाना वीआईपी मूवमेंट भी होता है पर लग्जरी वाहनों में बैठे बड़े बडे़ नेताओं व अधिकारियों राजमार्ग की बदहाली का एहसास ही नहीं हो रहा राजमार्ग की दुर्दशा का खामियाजा आम आदमी भुगत रहा है। यात्री वाहनों में आवाजाही कर रहे लोग जगह-जगह झटके खा रहे हैं।यात्री वाहन चालक भी वाहनों में तकनीकी खराबी आने से परेशान है। मजबूरी में रोजाना वाहनों में कार्य कराना पड़ रहा है।
महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा से आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। कई बार राजमार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद कोई सुनवाई ही नहीं हो रही। बड़े बड़े अधिकारीयों व नेताओं को भी राजमार्ग की हालत दिखाई नहीं दे रही।जगह-जगह बहते नाले, दरकता राजमार्ग व जगह-जगह मलबे का ढेर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की हकीकत बयां कर रहा है। गड्ढों में आवाजाही करने से वाहन चालकों को भी लगातार नुकसान पर नुकसान उठाना पड़ रहा है। आए दिन वाहनों में तकनीकी खराबी आ रही है। जिससे लोग परेशान हैं। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। ऐसा लगता है मानो राष्ट्रीय राजमार्ग अब गड्ढों का राजमार्ग बन चुका हो।